पाकुड़/ Rahul Das : अगस्त माह की खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने हिरणपुर प्रखंड के केंदुआ पंचायत के डीलर सुशीला हांसदा के ऊपर शोकॉज किया है. गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकुमार साहा सम्बन्धित जन वितरण दुकान में पहुंचने पर बन्द पाया गया,जहाँ एमओ ने शोकॉज नोटिश को दुकान के बाहर चिपका दिया.एमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि डीलर को अगस्त 2023 माह के लिए 40.68 क्विंटल चावल व 10.17 क्विंटल गेंहू उपलब्ध कराया गया था.
बीते 22 अगस्त को जांच करने पर 31.21 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण पाया गया. पुन: 3 सितंबर को किये गए जांच में 20 क्विंटल चावल व साढ़े पांच क्विंटल गेंहू स्टॉक पाया गया. कम लाभुकों के बीच राशन वितरण को लेकर पूर्व में स्पष्टीकरण पूछे जाने पर कोई जवाब नही दिया गया. इसके बाद 19 सितंबर को पंचायत के मुखिया स्टीफन मुर्मू के साथ पीडीएस दुकान की जांच करने पर मात्र 4 क्विंटल चावल व करीब 2 क्विंटल गेंहू दुकान में पाया गया. डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण में काफी मनमानी की गई है. जिस कारण सिमलधाप , करणपुरा , बस्तादीह व नारायनडीह के लाभुकों को अगस्त माह की राशन नही मिल पाया है.
इसको लेकर आक्रोशित लाभुकों ने 20 सितंबर को तेलोंपाडा गांव निकट मुख्य सड़क को जाम भी किया गया था. डीलर द्वारा लाभुकों के बीच राशन वितरण न कर खाद्यान्न की गबन कर कालाबाजारी करने का प्रयास किया जा रहा है. सम्बन्धित डीलर द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब न देने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दुकान बंद रहने के कारण नोटिश को दुकान में चिपका दिया गया.उधर मुखिया ने बताया कि डीलर द्वारा काफी मनमानी की जा रही है. लाभुक राशन से वंचित हो रहे है.लाभुकों को अगस्त के साथ साथ सितंबर माह का भी खाद्यान्न नही मिल पाया है.सम्बन्धित डीलर के ऊपर कार्रवाई होना आवश्यक है.