पाकुड़/ Rahul Das बुधवार को समाहरणालय के समक्ष पाकुड़ मनरेगा इकाई द्वारा झारखण्ड मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया. धरना- प्रदर्शन में शामिल कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त द्वारा एक ज्ञापन डीडीसी मो इश्तियाक अहमद को सौंपा.
मनरेगा कर्मियों का कहना है, कि सरकार द्वारा निर्देशित सभी शर्तों को पूरा करते हुए हमारी नियुक्तियां हुई थी. साथ ही लगातार 17 वर्षों से हम सेवा देते आ रहे हैं, लेकिन आश्वासन के बावजूद भी अब तक सेवा नियमित/ स्थाईकरण नहीं किया गया है, और न ही आवश्यक मानदेय/ वेतनमान लागू किया गया है. मनरेगा कर्मियों से अल्प वेतनमान से ही सेवाएं ली जा रही है. संघ ने कहा कि यदि झारखण्ड सरकार द्वारा मनरेगा कर्मियों की मांग पूरी नहीं की गई, तो झारखण्ड मनरेगा कर्मचारी संघ 22 जुलाई 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं.