पाकुड़ :(Rahul Das )बीते 14 अगस्त की देरशाम चाईबासा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद एसआई अमित तिवारी की स्मृति में बुधवार को हिरणपुर थाना प्रांगण में पुलिस पदाधिकारी व पत्रकारों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.एसआई अमित तिवारी सहित एक हवलदार की नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए. इसको लेकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. दिवंगत एसआई हिरणपुर थाना प्रभारी के रूप में 25 .9.2020 से लेकर 25.6.2021 तक कार्यरत थे.इसके पूर्व पाकुड़ मुफसिल थाना में भी सेवा किये थे.पुलिस सेवा प्रति इनकी जुझारूपन , सादगी ,मिलनसार , कर्तव्यनिष्ठ व सेवा भाव के प्रति लोग आज भी कायल है.
अल्प समय मे इन्होंने हिरणपुर के लोगो मे सकारात्मक प्रभाव डाला था,जिसे आज भी लोग याद करते है.इनके निधन से क्षेत्र के लोग मर्माहत है.शहीद की पत्नी सहित एक पुत्री व एक पुत्र है.बिडम्बना यह है,कि ड्यूटी के कारण पांच दिन पूर्व जन्म हुए अपने पुत्र को भी नही देख पाया.इसके पहले ही शहीद हो गए.इस श्रद्धांजलि के अवसर पर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि , पत्रकारों में प्रमोद कुमार दास , नन्द किशोर मण्डल , शमशेर अहमद , विजय रविदास , माधव शील , जितेंद्र रविदास , संजय कुमार , राधेश्याम रविदास , एसआई जयनारायण शर्मा , एएसआई सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे.