पाकुड़/ Rahul Das शुक्रवार को झारखण्ड उच्च न्यायालय ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में जमानत दे दी है. जिसके बाद राज्यभर से जेएमएम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रहे हैं. इधर हिरणपुर स्थित आवास में लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने इसे सत्य की जीत बताया.
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार जनहित व विकास कार्यो को लेकर द्रुत रूप से कार्य कर रही थी. बीते चार वर्षो के कार्यकाल में देश में झारखण्ड राज्य को एक नई पहचान दिया व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो तक विकास की नींव रखी गई. राज्य सहित देश में भी एक विकासपुरुष राजनेता के रूप में उभरे थे, जो हर पल जनता की समस्याओं का समाधान करने में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे थे. इसी बीच भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इस लोकप्रियता को सहन न कर षड्यंत्र के तहत पूर्व मुख्यमंत्री को जमीन मामले में फंसाने का कुप्रयास किया, जबकि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री का दूर- दूर तक कोई वास्ता नही रहा है. इसके बावजूद भाजपा ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोकप्रिय सरकार को अपदस्थ करने का कार्य किया था. आज झारखण्ड उच्च न्यायालय के निर्णय से भाजपा के कारनामो की कलई खुल गई है, जो एन- केन प्रकार पिछले दरवाजे से सरकार चलाना चाहता है. पर इस षड्यंत्र में सफल नही हो पाया. आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी, राज्य में पुनः झामुमो नीत गठबंधन की सरकार बनेगी. बीते लोकसभा चुनाव के नतीजे ने भी भाजपा गठबंधन की नींदें उड़ा दी है. जहां इंडिया गठबंधन पर जनता ने विश्वास कर मत देकर विजयी बनाया. आज झामुमो कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.