पाकुड़/ Rahul Das नीति आयोग के आकांक्षी प्रखण्ड अन्तर्गत लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड में रविवार को जेएसएलपीएस के तत्त्वाधान में सभी ग्राम पंचायत सहित लिट्टीपाड़ा पंचायत में सबकी आकांक्षाएं सबका विकास के तहत “संकल्प सप्ताह” का आयोजन के छठे दिन आजीविका समृद्धि दिवस आयोजित हुई.
वही ग्राम पंचायत लिट्टीपाड़ा के आयोजित कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता प्रशिक्षु आईएएस डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर आजीविका समृद्धि दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आयोजित आजीविका समृद्धि दिवस कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता डॉ. कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से अपने- अपने सम्बोधन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा किया. साथ ही वित्तीय जानकारी, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रारंभिक ग्रामीण लघु उद्यमियता कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, बिजनेस प्लान, दीदी बाड़ी योजना, छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का वोटर आईडी कार्ड बनवाने में सहयोग करने, शिक्षा का महत्व, बाल विवाह पर जागरूकता एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई.
वही इस कार्यक्रम में आजीविका से सम्बन्धित पलाश मार्ट, बम्बू क्राफ्ट, आरसेटी, उद्योग विभाग, उड़ान परियोजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना इत्यादि का स्टाल लगाकर सभी को जागरूक भी किया गया.सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया ने गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण किया. दीदियों के द्वारा सिलाई की जा रही बोरियां का भी निरीक्षण किया एवं दीदियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा किया.कार्यक्रम में एनआरईटीपी परियोजना के अन्तर्गत ओएसएफ का 8 उद्यमियों को तीन लाख अड़सठ हज़ार रुपया के ऋण का डेमो चेक तथा दो सखी मंडल को प्रथम बैंक लिंकेज का बैंक पासबुक भी वितरण किया गया. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 25 बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने प्रशिक्षण में जाने के लिए लगे स्टॉल में आज अपना पंजीकरण भी करवाया. इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेएसएलपीएस लिट्टीपाड़ा के बीपीएम हितेन्द्र चौबे एवं पाकुड़ के बीपीएम फैज आलम, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के.सी.दास, डब्लूएचओ से प्रवीण सिंह, वाई.पी शुभम मुखर्जी, एफटीसी सेलेस्टिना मुर्मू, बीपीओ एसभीईपी मोहन साहा, वाईपी, एफ़आई महेंद्र करमाली, बीपीओ एफआई कुंदन कापरी, बीसीसी अबू ईमरान हाशमी, डीडीयूजेकेवाई के इस्माईल शेख तथा गैर सरकारी संगठन प्रवाह के नीतू सिंह, रामेश्वरी टुडू सहित सखी मंडल की सैकड़ो महिलाओं समेत अन्य उपस्थित थे.