पाकुड़/ Rahul Das रॉयल स्पोर्टिंग क्लब मोहलान पाकुड़ द्वारा मोहलान फुटबॉल मैदान में सुबह काडा़ लड़ाई का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा पाकुड़ के जिला अध्यक्ष श्याम यादव मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौबे पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख प्रखंड उपाधयक्ष दयानंद भगत उरफ बाबू भगत उपस्थित हुए.
झारखंड मुक्ति मोर्चा पाकुड़ के जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार द्वारा अनेक सारे जनकल्याणकारी योजनाएं चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ आप सभी उठावे. हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड की जनता के कल्याणकारी योजनाओं के लिए आगे रहती है. आप तक सरकार की योजना कैसे पहुंचे इसको लेकर हेमंत सरकार प्रयत्नशील है एवं आगे भी रहेंगी . वहीं लड़ाई देखने के लिए पूरे प्रखंड से सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण उपस्थित हुए. स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष जीसू मुर्मू ने बताया कि काडा़ लडाई प्रत्येक वर्ष यहां पर करवाई जाती है जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण आते हैं एवं खेल का आनंद उठाते हैं.
वहीं पारितोषिक के रूप में प्रथम पुरस्कार 25000 द्वितीय पुरस्कार 20000 एवं तृतीय तथा चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 4000 विजेताओं को दिया गया. प्रथम पुरस्कार जिला अध्यक्ष श्याम यादव के द्वारा 25000 नगद सफा नेल हांसदा जगतपुर को दिया गया वहीं द्वितीय पुरस्कार गणेश सोरेन नेम बूटा को पोचाथोल के मुखिया पीटर मरांडी के द्वारा प्रदान किया गया वही तृतीय पुरस्कार प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख एवं चतुर्थ पुरस्कार मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष लूखी राम मरांडी, सचिव एवं पंचायत समिति सदस्य पतरस मुर्मू नाइकी सोरेन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.