पाकुड़/ Rahul Das शनिवार को झामुमो की लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की बैठक हिरणपुर के पुराना डाक बंगला परिसर में आयोजित हुई. करीब पांच घण्टे तक चले इस बैठक में मुख्यमंन्त्री हेमन्त सोरेन के पाकुड़ आगमन, पंचायत व बूथ स्तर पर संगठन मजबूती- विस्तार सहित लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया में आयोजन होने जा रहे सिदो- कान्हू सांस्कृतिक मेला को लेकर मंथन किया गया.

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समद अली ने किया. वही संचालन प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने किया. जहां हिरणपुर सहित लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व गोपीकांदर प्रखंड के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में दिवंगत नेता साइमन मरांडी की स्मृति में दुआ भी की गई. उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए विधायक दिनेश मरांडी ने कहा कि बहुत जल्द पाकुड़ में मुख्यमंन्त्री हेमन्त सोरेन का आगमन होने जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास करे. पार्टी की पंचायत व बूथ स्तर पर मजबूती को लेकर विधायक ने कहा कि पार्टी की रीढ़ ही पंचायत व बूथ समिति है. इसको सशक्त करना आवश्यक है. संगठन की मजबूती से ही पार्टी सशक्त होगी. सदस्यता अभियान में नए लोगो को भी जोड़े. झामुमो सभी जाति धर्मो को आपस मे जोड़कर चलती है. इस पार्टी में जहां पुराने कार्यकर्ताओ को सम्मान दी जाती है, वही नए कार्यकर्ताओ को भी उचित सम्मान मिलता है. पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है, कि राज्य सरकार के जनहित व विकासमूलक कार्यक्रमो की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाए. क्षेत्र के लोगो की समस्याओं से अवगत होकर निदान निकाले. इस विधानसभा के सभी झामुमो कार्यकर्ता काफी मजबूत है. जिन्होंने बीते उप चुनाव में पेट मे कपड़ा बांधकर भी पार्टी को विजय दिलाई व भाजपा को बुरी तरह परास्त किया. आगामी दिनों में डुमरिया में वीर शहीद सिदो- कान्हू सांस्कृतिक मेला का आयोजन होगा. यह मेला इस क्षेत्र के लिए एक राजनैतिक मेला है. जिससे पार्टी की दिशा तय होती है. झामुमो की स्थापना व अलग राज्य निर्माण में दिवंगत नेता साइमन मरांडी ने अग्रणी भूमिका निभाई थी, जो आज चारो और फलफूल रहा है. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समद अली ने कहा कि मुख्यमंन्त्री के आगमन पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलेगी. इसमे सभी कार्यकर्ता भाग ले. वही डुमरिया मेला का आयोजन भव्यता से करे. जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि हमे अपने कमियों को सोचने समझने की जरूरत है. कार्यकर्ताओ को उचित सम्मान मिले. बैठक को रहीम अंसारी, उप प्रमुख अब्दुल गनी, मुसलोद्दीन अंसारी, मानिक मरांडी, होपोन बाबू हांसदा, जावेद आलम आदि ने भी सम्बोधित किया. बैठक के दौरान प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भी विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर देविधन हांसदा, सुमन किस्कु, मतीन अंसारी, जाहिद अंसारी , कृष्णा साहा, बाबुधन मरांडी, लखिचांद साहा, तनवीर आलम,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
