पाकुड़ / Rahul Das : हिरणपुर मवेशी हाट परिसर में मंगलवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक हुई.जिसमें संगठन मजबूती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने की. बैठक में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना आवश्यक है. इसके लिए कार्यकर्ताओ को सशक्त होना है. पार्टी की बैठक में पार्टी पदाधिकारियो को उपस्थित रहना आवश्यक है. निष्क्रिय रूप से संगठन नहीं चल सकता है. संगठन मजबूती करना सबों की जवाबदेही है.
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सभी बूथों को सशक्त किया जाएगा. पंचायत स्तर की कमेटियों को जल्द ही पुनर्गठन किया जाएगा. सदस्यता अभियान को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है. झारखण्ड में हेमन्त सोरेन की नेतृत्व सरकार जनहित की कार्यो को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है.कल्याणकारी व विकासमूलक कार्यो को धरातल में लाई है. जिससे कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ मिल सके. कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि सूबे की सरकार की योजनाओ का लाभ लोगो तक पहुंचे, इसको लेकर प्रयास करें.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम , समद अली ने भी पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी. बैठक में पंचायतवार कार्यकर्ताओ ने अपने अपने पंचायतो की स्थिति से अवगत कराया व समस्याओं को रखा. इस अवसर पर मुसलोद्दीन अंसारी, कृष्ण साहा, मानिक मरांडी , बैजंती देवी , मतीन अंसारी, जाहिद आलम, दिलीप किस्कू, कालू साहा, अनिल साहा, दिलीप किस्कू, सगीर अंसारी होपोन बाबू हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.