पाकुड़/ Jitendra Das झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय पाकुड़ में स्वर्गीय दुर्गा सोरेंन की 54 वीं जयंती जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर मनाई.


उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने दुर्गा सोरेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे काफी जुझारू एवं उतसाहित व्यक्ति थे. झारखंड को दिशा व दशा देने में उनकी अग्रणी भूमिका रही है. उनके जीवनी से आज के युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए एवं उनके पद चिन्हो पर चलने का प्रयास करना चाहिए.
मौके पर जिला संगठन सचिव महमूद आलम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान, मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौबे, उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा, अधिवक्ता पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष पाकुड़ मुसलोद्दीन शेख, प्रखंड संयुक्त सचिव कमरूद्दीन शेख, सलीम सेख, आबूताहिर सेख रियाकुल सेख कादीर सेख, पंचानंद रजबार राजीन रजबार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
