पाकुड़/ Rahul Das : पाकुड़ के जिला परिषद सदस्य अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर 12 अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे. इस निर्णय को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने सोमवार को अध्यक्ष जूली कृष्ण मणि हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक की. सदस्यों की मांग है कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 की कार्य योजनाओं को बदली जाए और जिला परिषद में नए निबंधन कराने की अनुमति दी जाए.
इसके अलावा जिला परिषद बोर्ड की बैठक में ली गई प्रस्ताव पर कार्रवाई की जाए वहीं बैठक में लिए गए प्रस्ताव को प्रोसिडिंग में शामिल की जाए. बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए जन समस्याओं पर कार्रवाई की जाए और हर 2 महीने में जिला परिषद बोर्ड की बैठक का आयोजन की जाए.
इन मुद्दों को लेकर सदस्यों ने धरना देने का निर्णय लिया है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष जूली कृष्ण मणि हेंब्रम,सदस्य नूनीता टुडू, सुनीता मुर्मू, रामिषा बीवी, मोहम्मद हंजला शेख , उजमिता बेगम, फंसी बीबी, बैजनाथ कूड़ा, रोशनी बीबी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.