पाकुड़/ Rahul Das शनिवार को हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपुर पुराने पंचायत भवन निकट निकट स्थित पोल में विद्युत प्रवाह होने से गांव के संतोष पाल के 5 वर्षीय पुत्र वीर कुमार करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
पुराने पंचायत भवन निकट ही से सुबह बच्चा गुजर रहा था कि विद्युत पोल को छू लिया. पोल में विद्युत प्रवाह रहने से बच्चे को जकड़ लिया. ठीक उसी वक्त एक व्यक्ति बाइक से गुजर रहा था. उसकी नजर पड़ने साथ उन्होंने बांस के सूखे लाठी के सहारे बच्चे को पोल से अलग किया. जिसकारण बड़ी घटना नही हो पाई. बच्चा को पोल से हटाने के बाद बेहोशी की अवस्था में परिवार के सदस्यों ने इलाज के लिए सीएचसी में तुरन्त भर्ती कराया. जो अभी खतरे से बाहर है. इस सम्बंध में चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज की जा रही है.
बता दें कि हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के बहुत सारे जगहों जैसे डांगापाड़ा, गोपालपुर, बागशिशा आदि जगहों में विधुत विभाग की लापरवाही नजर आती है. विभाग गहरी नींद में है, उसे किसी के जान की कोई प्रवाह नही है. विभाग के साथ- साथ विद्युत कर्मी इसका नाजायज फायदा बहुत अच्छी तरीके से उठा रहे है.