पाकुड़/ Rahul Das जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के कमलघाटी गांव के निकट शुक्रवार की रात एक हाइवा वाहन की चोरी हो गई. इसको लेकर हाइवा मालिक पाकुड़ रामपुर निवासी हाकिम मोमिन ने शनिवार को थाना में मामला दर्ज कराया. उधर इस घटना को लेकर पुलिस सघन जांच में जुटी हुई है.
दर्ज मामले में हाकिम मोमिन ने बताया कि, बीते शुक्रवार को हाइवा संख्या JH-16- 0719 को सुबह करीब 09 बजे वाहन चालक हबीबुर रहमान व खलासी सनी यादव ने कमलघाटी मदरसा के नीचे खड़ा किया, इसके बाद हाइवा की चाबी वाहन की देखरेख करने वाले कमलघाटी के ही मोजाहिदुल अंसारी को चाबी दिया था. वाहन के अन्य एक चाबी मोजाहिदुल अंसारी के पास पूर्व से ही है. शनिवार सुबह करीब 06 बजे मदरसा निकट देखने पर वाहन को नही पाया गया. इसको लेकर चालक व खलासी से तुरन्त मोबाइल से सम्पर्क करने पर दोनो को घर मे ही पाया गया. इस घटना को लेकर काफी खोजबीन की गई, पर वाहन को नही पाया गया. अज्ञात चोरों द्वारा हाइवा की चोरी कर ली गई है. उधर इस घटना को लेकर प्रभारी थाना प्रभारी विनोद सिंह द्वारा सघन रूप से जांच की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस भागलपुर स्थित बरारी पुल निकट जाने की तैयारी में है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है, व सघन जांच भी की जा रही है. बहरहाल बीते कई माह से हिरणपुर बाजार में चोरी की कई वारदाते हो चुकी है. अब तो भारी वाहनों की भी चोरी होने लगी है.