पाकुड़: झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” की शुरुआत कल मुख्यमंत्री पाकुड़ से करेंगे. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव के समीप सिदो- कान्हू मुर्मु मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आएंगे. और यहीं से इस योजना के लाभुकों के खाते में योजना की पहली किश्त ट्रांसफर करेंगे. उक्त जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने दी.
हेमलाल मुर्मू ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लाया गया है और सीएम हेमंत सोरेन 18 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत करेंगे. उन्होंने बताया कि सीएम लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ राज्यवासियो के लिए दो सौ यूनिट बिजली मुक्त, दो लाख तक किसानो का ऋण माफ़ी करने का काम किया है, ताकि झारखंड के किसान, गरीब, मजदूर सहित आम लोग खुशहाल रहे. उन्होंने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन उन्हें साजिश के तहत फ़साने का काम किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक गायबथान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथो हजारों लाभुकों के बीच लगभग 1 सौ 20 करोड़ रूपये के परिसंपत्तियों का वितरण होगा. जबकि करोड़ो रूपये की कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाना है.