पाकुड़/ Rahul Das कोयला ढोने वाले डंपरो को हिरणपुर पुलिस ने रोककर आवागमन न करने की कड़ी चेतावनी दी है. अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत बीजीआर व डीबीएल कम्पनी से डंपरो द्वारा निर्धारित लिंक पथ से कोयले की ढुलाई की जा रही है. पाकुड़ में कोयले को उतारकर कतिपय खाली डंपर हिरणपुर व डांगापाड़ा के रास्ते अमड़ापाड़ा लौटता है. यह बीते कई माह से अनवरत जारी है.
डंपरो के आवागमन से सड़क में जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं प्रदूषण भी फैल रहा है, आगे पहुंचने की होड़ में चालक डंफरो को तेज गति से सड़क में दौड़ाते हैं, जिससे कई बार सड़क दुर्घटना भी घट चुकी है. वहीं विद्युत पोल को भी भारी क्षति पहुंचाई है. इसको लेकर पुलिस ने पूर्व में भी कई बार कार्रवाई करते हुए चालको को सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ा, बावजूद इसके वाहनों का आवागमन थमने का नाम नही ले रहा है.
थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिरणपुर पथ से गुजर रहे सभी डंफरो को रोककर सख्त चेतावनी दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी हालात में इस पथ से कोयला ढो रहे डंपरो का आवागमन होने नही दिया जाएगा. इस पथ से आवागमन करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.