पाकुड़/ Rahul Das भाजपा के दोहरे चाल- चरित्र के कारण देश की स्थिति निरंतर गर्त की ओर जा रही है. एक ओर जहां देश की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है, वहीं सामाजिक समरसता क्षीण हो रही है. उक्त बातें लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने शुक्रवार को हिरणपुर स्थित आवास में कही.
विधायक ने कहा कि भाजपा लगातार आदिवासियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसके हितैषी होने का बखान कर रही है. आज देश मे अजजा, अजा व पिछड़े वर्ग के लोग ज्यादा शोषित हो रहे है. इनके अधिकारों से वंचित करने का कुप्रयास किया जा रहा है. अब वक्त आ गया है कि सभी एक मंच पर खड़े होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें.
उन्होंने कहा कि बीते दो माह से भाजपा शासित राज्य मणिपुर जल रहा है. जहां सैकड़ों लोगो की हत्या हो चुकी है. मां- बहनों की अस्मिता तार- तार हो रही है. राज्य में भयावह स्थिति बनी हुई है, पर भाजपा के नेतागण मौन साधे हुए है. इस आग को बुझाने का किंचित प्रयास भी भाजपा द्वारा नहीं किया गया है. हिंसा को लेकर भाजपा मौन धारण किये हुए है. देश के दबे- कुचले जनता भाजपा की हर राजनीतिक गतिविधियों को बारीकी से देख रही है. आमलोगों में केंद्र सरकार के विरुद्ध काफी क्षोभ है. जिसका जवाब 2024 के आम चुनाव में जनता देगी. जनता भाजपा के दोहरे चाल- चरित्र को समझ चुकी है.