पाकुड़/ Rahul Das वनाधिकार अधिनियम को लेकर मंगलवार को हिरणपुर प्रखण्ड के चयनित छह गावों में ग्रामसभा आयोजित हुई. अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर धनगडा, बस्ताडीह, हरिनडूबा, सिमलढाप व धरनीपहाड़ में ग्रामसभा आयोजित हुई. जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित अंचल कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे.


इस ग्रामसभा में कृषकों को वन पट्टा को लेकर चर्चा की गई. अंचल प्रशासन द्वारा निर्देश दी गई है, कि 13 दिसम्बर 2005 से पहले वनभूमि पर जिसका कब्जा है, उसी को वन पट्टा दी जाएगी. अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 07 जुलाई को 10 गावों में ग्रामसभा किया गया था. क्षेत्र के 150 वन क्षेत्रों में स्थित 24 गांव वनभूमि के निकट स्थित है. सम्बन्धित लोगो को ग्रामसभा के माध्यम से वन पट्टा दी जाएगी. इस ग्रामसभा में राजस्व कर्मी संजय सरदार, आनंद दुबे, शंभुशरण दत्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
