पाकुड़/ Rahul Das जिले के हिरणपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें पेयजल समस्या व राशन वितरण को लेकर गम्भीरता से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष इशहाक अंसारी ने किया. जहां बीडीओ टुडू दिलीप व अंचलाधिकारी मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक में पेयजल की समस्या को लेकर हुई चर्चा के दौरान उपस्थित सदस्यों ने कहा कि प्रखंड में पेयजल की विकट समस्या है. बरमसिया के लोग खदान का पानी पीने को मजबूर हैं. इसको लेकर पीएचडी के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पंचायतों में विभाग द्वारा 10-10 बोरिंग का कार्य किया जा रहा है. इसकी सूची जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी.
वहीं सरकारी राशन वितरण को लेकर चर्चा के दौरान सदस्यों ने कहा कि ग्रीन कार्ड राशन का वितरण काफी पीछे चल रहा है. वितरण व्यवस्था की अनुश्रवण करना आवश्यक है. इसको लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूर्या मालतो ने कहा कि ग्रीन कार्ड का आवंटन सितंबर 2023 तक ही उपलब्ध हो पाया है. जिसका वितरण किया जा रहा है. आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर बीडीओ सह सीडीपीओ ने कहा कि जहां भी केंद्र का भवन निर्माण कर दिया गया है उन भवनों में जल्द ही केंद्र संचालित होगी. बैठक में चर्चा के दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को जोड़ना आवश्यक है, कोई भी बच्चे विद्यालय से बाहर न रहे. विद्यालयों में बच्चो की उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है, इसको लेकर हर माह विद्यालय में अभिभावकों की बैठक करना आवश्यक है. बैठक में बच्चो को साइकिल वितरण को लेकर चर्चा की गई. वही मवेशी हाट में शेड निर्माण , मनरेगा योजना , स्वास्थ्य विभाग आदि की भी चर्चा की गई. इस अवसर पर सदस्यों में मनोवर आलम , बैजयंति देवी , आबिद इस्लाम , अनिल साहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.