पाकुड़/ Rahul Das शनिवार को हिरणपुर प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने मतदाता पुनरीक्षण को ले घर- घर किये गए सर्वे कार्य की समीक्षा की. इस दौरान सभी बीएलओ उपस्थित रहे.
बैठक में सभी बीएलओ ने बारी- बारी से अपने बूथ के अद्यतन प्रगति से अवगत कराया. बीडीओ ने कहा कि घर- घर सर्वे को आनलाइन करना अतिआवश्यक है, जिसे दो दिनों में शत- प्रतिशत करना है. यदि किसी बीएलओ को इंटरनेट संबंधित दिक्कत हो तो प्रखंड कार्यालय से प्रतिवेदन आनलाइन करेंगे. इसके अतिरिक्त श्याम- श्वेत व धुंधला फोटो को रंगीन फोटो में परिवर्तित प्रमुखता से करेंगे.
सभी बीएलओ से एएमएफ अपडेट की जानकारी भी ली गई. सभी बीएलओ द्वारा बताया गया कि उन्होंने एएमएफ को अपडेट कर दिया है. साथ ही नाम जोड़ने, हटाने व सुधार करने के लिए मतदाताओं की विवरणी आनलाइन करने का निर्देश बीडीओ ने दिया. मौके पर पर्यवेक्षक सह बीपीआरओ रामकुमार साह, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो, रवि रंजन, कम्प्यूटर सहायक राहुल दत्ता व अन्य उपस्थित थे.