पाकुड़/ Rahul Das आंगनबाड़ी सहायिका पद को लेकर बुधवार को हिरणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हाथकाठी व रानीपुर में ग्रामसभा आयोजित हुई. ग्रामसभा में बीडीओ टुडू दिलीप व पर्यवेक्षिका लुइस मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे. हाथकाठी स्थित केंद्र संख्या तीन में चार महिलाओ ने इस पद को लेकर आवेदन जमा किया, जिसमे रहीमा खातून का चयन किया गया.

विज्ञापन
उधर रानीपुर में भी ग्रामसभा आयोजित हुई. जिसमें हंगामा होने पर बीडीओ ने तुरन्त चयन प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. बीडीओ ने बताया कि सभी रिक्त पड़े आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का चुनाव जल्द कर लिया जाएगा.

विज्ञापन