पाकुड़/ Rahul Das लचर विद्युत आपूर्ति को लेकर लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए अविलम्ब सुधार करने को कहा है. बीते दो दिनों से हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में भारी कटौती की जा रही है, जिस कारण क्षेत्र में बिजली की भारी संकट आ पड़ी है.
बीते बुधवार व गुरुवार की रात बिजली नदारद रहने से इस भीषण गर्मी में लोगो को भारी परेशानी झेलना पड़ा. वही दिन में भी लोगो को बिजली अभाव में काफी कष्ट झेलना पड़ा. सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए. बिजली न रहने से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. वही बच्चो में भी काफी असर पड़ा है. इस दौरान विद्युत विभाग के प्रति लोगो में सख्त नाराजगी देखी गई. इसको लेकर विधायक ने कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने को कहा है.
विधायक ने बताया कि क्षेत्र के लोगो द्वारा विद्युत की समस्याओं को लेकर शिकायत किया जा रहा था. लोगो को विद्युत अभाव में काफी परेशान देखा गया. इसको लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र मे नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसमे किसी प्रकार की लापरवाही व मनमानी बर्दाश्त नही की जाएगी.