पाकुड़/ Rahul Das : पाकुड़ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर विद्युत सेल का गठन किया गया है. इस सेल की मदद से जिलेवासियों की बिजली की समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. विद्युत सेल 24 घंटे आमलोगों की बिजली की समस्या के समाधान को लेकर तत्पर रहेंगी. बिजली विभाग 24 घंटे आमलोगों की समस्या के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी हैं साथ ही आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नंबर भी जारी किया हैं. जिसमे जिले के छह प्रखंड के लिए तीन अलग-अलग नंबर जारी किया गया है. पाकुड़ व हिरणपुर उपभोक्ताओं के लिए 8540816161 नंबर,अमड़ापाड़ा प्रखंड एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उपभोक्ताओं के लिए 7632920998 नंबर वहीं महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के उपभोक्ताओं के लिए 8210673722 नंबर उपलब्ध कराया गया है.
उक्त नंबरों पर उपभोक्ता बिजली आपूर्ति संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते है. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि अब जिलेवासियों को बिजली आपूर्ति संबंधित शिकायत के लिए बिजली कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग आपूर्ति संबंधित शिकायत दिए गए नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकते है. उपभोक्ताओं की शिकायत को सुनने के लिए बिजली विभाग के कर्मी 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेंगे. जिलेवासियों की सुविधा के लिए ही विद्युत सेल का गठन किया गया है. विद्युत सेल बिजली आपूर्ति संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. ताकि उपभोक्ताओं को बिजली सुविधा का लाभ मिलता रहें.