पाकुड़/ Rahul Das सोमवार को हिरणपुर स्थित मॉडल प्लस टू विद्यालय में बीआरसी द्वारा एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय स्कूल रुअर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सभी विद्यालयों के शिक्षक, पंचायत जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियो ने भाग लिया. कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप, उप प्रमुख अब्दुल गनी, चिकित्सा प्रभारी डॉ. सैफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यशाला में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार 05 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चो को विद्यालय से जोड़ना है. वर्तमान में बच्चो का नामांकन व ठहराव मुख्य लक्ष्य रहा है. विद्यालय से छूटे हुए बच्चो को विद्यालय से जोड़कर शिक्षा देना है. विद्यालय में बच्चो की उपस्थिति कम देखी जा रही है. विद्यालय में बच्चो की ठहराव नही हो पा रही है, इसको लेकर समग्र रूप से प्रयास करना आवश्यक है. इसमे विद्यालयों के पुनर्गठन, शिक्षक- अभिभावक दिवस, मुखिया सम्मेलन, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, निपुण भारत, खेलो झारखण्ड आदि को सशक्त करना है. उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए बच्चो की नामांकन कराए व बच्चो की उपस्थिति में वृद्धि हो. सम्बन्धित विद्यालय के प्रबंध समिति, जनप्रतिनिधियों को भी इसमे भाग लेकर कार्यक्रम को मजबूत बनाना आवश्यक है. कार्यशाला में बीपीओ किशन भगत व उप प्रमुख ने भी रुअर स्कूल को लेकर विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को जानकारी दी.