पाकुड़/ Rahul Das : दुर्गा पूजा को लेकर हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र में काफी उत्सव का माहौल रहा. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा दामिन डाक बंगला परिसर जबरदहा और डांगापाड़ा बंगाली टोला दुर्गा पूजा समिति द्वारा देवी माँ की पूजा की भव्य आयोजन किया गया जहाँ विजयादशमी के दिन हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई जो देवी माँ की दर्शन के लिए आतुर थे. हिरणपुर सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिति दूसरी बार सम्पन्न इस पूजा को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार साहा के नेतृत्व में युवाओ ने काफी तैयारियां किया जहाँ लाखो राशि व्यय कर भव्य पंडाल व पूजा मंडप का निर्माण किया गया है.
यह पंडाल इस क्षेत्र के लिए काफी मनोरम व सुंदर है.वही पंडाल में व्यवस्थित रूप से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिसमे महिला पुरुष श्रद्धालुओ के लिए अलग अलग व्यवस्था किया गया था. 15 अक्टूबर प्रतिपदा से प्रारम्भ पूजन कार्यक्रम 27 अक्टूबर तक पूजा सहित विभिन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई है.इस मौके पर कोलकाता से आये टीम द्वारा तीन दिनों तक आकर्षक डांडिया की प्रस्तुति की जिससे आमलोगों ने भी शिरकत कर इसका लुफ्त उठाया ,इसके साथ ही बच्चो की नृत्य, बंगाली एसोसियेशन के द्वारा बंगला संगीत व नृत्य सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम भी आयोजित हुई.
पूजा को लेकर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही,पूजा को लेकर महानवमी को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल स्वंय पूजा पंडाल में उपस्थित होकर देवी माँ की आशीर्वाद लिए.वही अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पण्डित सहित सभी आला अधिकारियों ने भी देवी माँ की दर्शन किया. पूजा कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि सभी के सहयोग से यह पूजा आयोजन की गई है.
आगामी 26 अक्टूबर को पटना के भोजपुरी के स्टार गायिका अनुपमा यादव द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति की जाएगी. वही 27 अक्टूबर को भव्य रूप से गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन होगी.साथ ही आज बुधवार को डांगापाड़ा बंगाली टोला की प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया.