पाकुड़/ Rahul Das जिले के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव स्थित कुएं में पानी भरने आई 10 वर्षीया फातिमा फिसलकर गिर गई, जिसे एक घण्टे बाद बेहोशी अवस्था में बाहर निकाला गया. आनन- फानन में परिवार के सदस्यों द्वारा बच्ची को इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्ची की मृत्यु हो गई.

विज्ञापन
कूप में करीब 12 फिट गहरा पानी था. बच्ची कूप के ऊपर खड़ी होकर बाल्टी से पानी भर रही थी कि अचानक पैर फिसलकर कूप के अंदर पानी मे गिर गई. उधर कूप से बच्ची वापस घर न लौटने पर परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान कूप के ऊपर बाल्टी रखा हुआ पाया. अचानक कूप के अंदर पानी में बच्ची को देखने पर बेहोशी अवस्था मे पानी से निकाला गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

विज्ञापन