पाकुड़/ Rahul Das आम जनता के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर के क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा.

उपायुक्त ने बारी- बारी से सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना और संज्ञान में आए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी के समाधान का आश्वासन दिया. इसके अलावे जनता दरबार में समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग से संबंधित आवेदन शिकायत के रूप में आये, जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें. इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सप्ताह भर में अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी क्रांति रश्मि, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
