पाकुड़/ Rahul Das हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा के रास्ते कोयला वाहनों की वापसी में परिचालन को लेकर उपायुक्त ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित पथ को छोड़कर सड़क से वाहनों का परिचालन न करे. उपायुक्त ने महाप्रबंधक बीजीआर कैम्प कार्यालय अमडापाड़ा को निर्देश देते हुए कहा है, कि कोयला लोडिंग प्वाइंट अमडापाड़ा से पाकुड रेलवे साइडिंग लोटामारा तक कोयले का परिवहन हाइवा वाहन के माध्यम से किया जा रहा है. इन वाहनों के परिचालन में अनियमितता की शिकायते मिल रही है. कई खाली वाहनों द्वारा अपने निर्धारित मार्गो से विचलन करते हुए हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा मार्ग का उपयोग किया जा रहा है.
इस कारण विधि व्यवस्था की समस्या अनेकों बार सामने आ चुकी है. इस कारण किसी भी अवस्था में कोयला लदे व खाली वाहनों का परिचालन न किया जाय. अनुपालन न किए जाने पर विधिसम्मत कारवाई होगी. बताते चले कि हिरणपुर के रास्ते खाली कोयला वाहनों का बीते कई माह से काफी संख्या में परिचालन किया जा रहा था. जिससे हिरणपुर बाजार में प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती थी. वहीं आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. इसको देखते हुए हिरणपुर पुलिस द्वारा इसपर अंकुश लगाने के लिए कई बार कठोर कदम भी उठाया गया था. इसके बाद भी वाहन चालकों का मनमानी चरम पर था. पर उपायुक्त की कार्रवाई से लोगो ने राहत की सांस ली है.