पाकुड़/ Rahul Das मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसी नेता मनोवर आलम ने केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी जिसका केंद्र मणिपुर सत्ता है और करीब 80 दिनों से मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं. 200 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं. महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया जा रहा है. बद से बदतर स्थिति है, देश के प्रधानमंत्री के पास रूस, फ्रांस विदेश यात्रा का समय, चुनाव प्रचार का समय, 38 दलों के गठबंधन की मीटिंग करने का समय है, लेकिन मानिपुर जाने का समय नहीं है.
श्री आलम ने सवाल करते हुए कहा कि यह कैसा चौकीदार है ? 9 साल तक अपनी मन की बात को सुनाते आये लेकिन अब समय है मणिपुर की जनता की समस्याओं को सुनने का. उन लोगों के दर्द को समझने का, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को मणिपुर की समस्या पर बात करने का समय नहीं है. समाधान करने का समय नहीं, गठबंधन के नाम पर चर्चा करने का समय है. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि वहां के लोगों की समस्याओं को सुने, वहां कोहराम मचा हुआ है, वहां शांति बहाल कीजिए.