पाकुड़/ Rahul das : समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में शुक्रवार को वातावरण निर्माण कार्यक्रम आयोजित हुई. जिसमें दिव्यांग व सामान्य बच्चो की प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 व कक्षा 9 से 12 वी कक्षा के एक एक दिव्यांग व सामान्य बच्चो ने भाग लिया. इसमे हिरणपुर मॉडल प्लस टू विद्यालय, डांगापाड़ा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, हिरणपुर मध्य विद्यालय, बड़तल्ला मध्य विद्यालय, मोहनपुल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहित 54 विद्यालयो के बच्चो ने भाग लिया. प्रतियोगिता में चित्रांकन , क्विज , गायन , नृत्य , रंगोली , निबंध व कला विषयक शामिल किया गया था.
कार्यक्रम का शुभारम्भ बीईईओ रफीक आलम , बीपीओ किशन भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. दिव्यांग की क्विज प्रतियोगिता में डांगापाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विनोद किस्कु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं सामान्य में विवेक दाँ विरग्राम प्रथम , चन्दन साहा बड़तल्ला द्वितीय व कुंदन भंडारी ने तृतीय स्थान , चित्रकला दिव्यांग में विनोद किस्कु डांगापाड़ा प्रथम , सामान्य में मोकरम हुसैन बड़तल्ला प्रथम , रिया कुमारी हिरणपुर द्वितीय व अमन कुमार दास तृतीय , रंगोली सामान्य में अनन्या चंद , प्रिया कुमारी प्रथम ,सोनेका कुमारी , रोजीना खातून बड़तल्ला द्वितीय , नृत्य में अनन्या चंद हिरणपुर प्रथम , नीतू कुमारी द्वितीय , राखी कुमारी बड़तल्ला तृतीय , गायन में दिशा साहा हिरणपुर प्रथम , नीलोफर यास्मीन बड़तल्ला द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं नीतू कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी तरह चित्रकला दिव्यांग में चमेली कुमारी तोड़ाई प्रथम , विकास बागति हिरणपुर द्वितीय , उत्तम यादव बरमसिया , रंगोली दिव्यांग में लक्ष्मी , चमेली तोड़ाई प्रथम , चांदनी कुमारी तुरसाडीह द्वितीय व नृत्य दिव्यांग में मोनासुरी किस्कु , चमेली कुमारी द्वितीय , चांदनी कुमारी तुरसाडीह ने तृतीय स्थान हासिल किया. इस मौके पर बीआरपी प्रेमसागर कुशवाहा , सीआरपी सुजीत चार आदि उपस्थित थे.