पाकुड़/ Rahul Das मुफस्सिल थाना अंतर्गत इलामी, तारानगर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दो समुदायों के बीच एक छोटे से झगड़े को हिंदू मुस्लिम का रंग देने का प्रयास किया गया. जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि तारानगर के पूर्व मुखिया अफजल हुसैन, तारानगर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल हुसैन, इलामी पंचायत के मुखिया अब्दुल समद ने विफल कर दिया. छोटी से घटना से शुरू होकर मामला यहां तक पहुंच गया कि पाकुड़ पुलिस को उक्त स्थान पर धारा 144 लगाना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच गया और मोर्चा संभाल लिया.
क्या थी घटना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंदू समुदाय के किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की थी. उस तस्वीर को मुस्लिम लड़के द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया में डाला गया. सूत्र बताते हैं कि जब उस लड़के द्वारा लड़की के तस्वीरका रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया गया, उसके बाद लड़की के पिता यानी जिन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया में अपलोड किया था सूत्रों की जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति उस लड़के को उसके घर से जबरन उठाकर अपने यहां लेकर चले आये. पहले तो उस लड़के को एक खंभे में रस्सी द्वारा बांधा गया. और उसकी तकरीबन 2 घंटे तक पिटाई की गई. उस लड़के के पीछे- पीछे उसकी मां भी चली गई थी. उसकी मां ने जब रोकने की कोशिश की तो उसकी मां को भी मारपीट कर गहरी चोट पहुंचाई गई. जानकारी के अनुसार जिस महिला की पिटाई की गई वह महिला सीजर ऑपरेशन मरीज है. उसके पेट में टांके लगे हुए हैं. मारपीट होने की वजह से उसके टांके टूट चुके थे. इस घटना की जानकारी जब मुखिया प्रतिनिधि अजमल हुसैन को मिली तो मुखिया प्रतिनिधि ने तुरंत मुफस्सिल थाना थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को फोन करके इसकी सूचना दी. सूचना देने के पश्चात घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंच जाती है. पुलिस उस लड़के को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चली जाती है. साथ ही पुलिस दोनों मां- बेटों के इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करा देती हैं. जिसका अभी भी इलाज चल रहा है.
क्षेत्र में क्यों लगी धारा 144
वहीं गुरुवार की सुबह होते- होते इस घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक रूप देने का प्रयास किया गया. परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने असामाजिक तत्वों की मंशा को विफल कर दिया. क्षेत्र की हालत गुरुवार सुबह से बिगड़ती चली गई. जिसके कारण पुलिस प्रशासन को उक्त स्थान पर धारा 144 लगानी पड़ी . मौके पर पुलिस की गाड़ियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला भी किया गया. कई लोगों के घायल होने की भी सूचना प्राप्त है. साथ ही पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ भी किया गया. मामले को शांत करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ स्थानीय मौलाना डॉक्टर हशरुद्दीन मदनी ने मोर्चा को संभालते हुए मामला को शांत करने की भरपूर कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन सारी जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात अभी तक तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन अभी भी कर रही है. इस घटना को शांत कराने में पाकुड़ पुलिस प्रशासन के साथ- साथ यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही है. कई लोगों का मानना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व मुखिया तारानगर पंचायत के अफ़ज़ल हुसैन तथा तारानगर पंचायत के ही मुखिया प्रतिनिधि अजमल हुसैन तथा ईलामी पंचायत के मुखिया अब्दुल समद ने अगर आगे बढ़कर मामले को नहीं रोका होता तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी. कहीं ना कहीं इस घटना को शांत करने के लिए इन तीनों की भूमिका आज की इस घटना में अहम मानी जा रही है.