पाकुड़/ Rahul Das अतिक्रमण को लेकर जिले के लिट्टीपाड़ा अंचलाधिकारी सह बीडीओ श्रीमान मरांडी ने गुरुवार को जबरदहा स्थित बाजार के एक नम्बर गली के 67 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. वही बीडीओ ने दुकानों के बंदोबस्ती नवीनीकरण न होने को लेकर दुकानदारों को सख्त निर्देश भी दिया है.
बता दें कि दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा बीते 07 जून को गठित टीम द्वारा 11 व 12 जून 2024 को जबरदहा मौजा के एक नंबर गली में जांच व मापी किया गया था. जांच के दौरान पाया गया, कि बंदोबस्त प्राप्त भूमि से अधिक का अतिक्रमण दुकानदारों द्वारा किया गया हैं. वहीं जांच के दौरान पाया गया कि अभी तक बंदोबस्ती दुकानों का नवीनीकरण अद्यततन नहीं किया गया है. सीओ ने सभी दुकानदारों को नोटिस करते हुए कहा है, कि बिहार लोकभूमि अतिक्रमण नियमावली के तहत सभी दुकानदार 03 जुलाई को दुकानों से सम्बंधित बंदोबस्ती के सभी दस्तावेज सहित कार्यालय में उपस्थित हो. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दुकानदारो के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.