पाकुड़/ Rahul Das इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा लगातार असहाय जरूरतमंदो क़ो रक्तदान किया जा रहा है. साथ ही इनके द्वारा ग्रामीण इलाकों के युवाओं क़ो जागरूक किया जा रहा है.
बता दें कि पाकुड़ में इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य कई बार रक्तदान कर चुके है, और आगे भी करने के लिए तैयार है. गुमानी तेतुलिया के 22 वर्षीय रेबीना बीबी क़ो ओ पॉजिटिव खून की जरूरत पड़ी जो पाकुड़ नर्सिंग होम में एडमिट है. इसकी जानकारी परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज क़ो फोन से दिया. अध्यक्ष ने सदस्य बासार शेख को फोन किया और वह तत्काल रक्तदान के लिए राजी हो गया.
वहीं बासार शेख ने रक्तदान करने के बाद जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, आगे भी जरूरतमंदो क़ो रक्तदान करता रहूंगा. समय पर रक्तदान करने बाद महिला का इलाज संभव हो पाया. मौके पर अध्यक्ष बानिज शेख, सहजमाल शेख, कर्मचारी नविन कुमार उपस्थित थे.