पाकुड़: Rahul Das बेंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन का नया नाम इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) दिया है. वहीं विपक्षी गठबंधन के इस नए नाम से आपत्ति जताते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा किसी भी पार्टी या गठबंधन का नाम देश का पर्यायवाची नहीं होना चाहिए. हमारा देश किसी व्यक्ति या संगठन से बड़ा है.
विपक्ष ने राजनीतिक लाभ के लिए ‘इंडिया’ का इस्तेमाल किया और इसने देश की गरिमा का अनादर किया. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा और कांग्रेस ने इसे सही मान लिया. हमें खुद को इस औपनिवेशिक विरासत से मुक्त कराना होगा. हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और भारतीय जनता पार्टी भारत के लिए काम करते रहेंगे. इंडिया अपने देश का नाम है, इसलिए किसी राजनीतिक गठबंधन का ऐसा नाम देश का अपमान है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षियों को विचार करना चाहिए जब इस गठबंधन पर कोई आरोप लगाया जाएगा तो देश के नाम का अपमान होगा. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि अध्यादेश लाकर इंडिया, नेशनल, तिरंगा आदि नामों या शब्दों के दुरुपयोग पर रोक लगाई जाए.
वही विपक्षी दल के नेताओं पर तंज कसते हुए जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि जेल जाने के डर से तमाम विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता का स्वांग कर रहे हैं. विपक्षी दलों के कथित गठबंधन का संक्षिप्त नाम ‘इंडिया’ रखा जाना देश का अपमान तो है ही तथा बैठक में विपक्षी दल संयोजक तक तय नहीं कर पाए तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी तय करना कितना कठिन होगा यह सहज ही समझा जा सकता है. 24 के लिए 26 दलों का गठबंधन 23 में ही बिखर जाएगा. इस गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं और जमानत पर हैं. ऐसे नेताओं को फिर से जेल जाने का डर सता रहा है, यह गठबंधन टूटन निश्चित हैं.