पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमरा में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की घटना स्थल पर मौत ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भागने के क्रम कुछ दूर आगे जाकर ट्रैक्टर सहित अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसका फायदा उठा चालक गाड़ी से कूद कर मौके से भागने में सफल रहा. बाइक सवार तीनों की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है. उधर गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले करने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी की सूझबूझ से मामला शांत करा लिया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
