पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत भेटाटोला पीर पहाड़ सड़क पर ढलाई मशीन लदे पिकअप वैन और बाइक चालक के बीच आमने- सामने भीषण टक्कर से बाइक चालक समेत 3 युवक की मौत हो गयी. दो मृतकों की पहचान

विज्ञापन
सद्दाम शेख और साजेम शेख जो सिलमपुर महेशपुर निवासी के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य पलसा गांव के युवक को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक महेशपुर से पीरपहाड़ दुआ करने जा रहे थे. इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने सामने से धक्का मार दिया जिससे यह हादसा हुई. फिलहाल पुलिस ने पिकअप वैन जब्त कर लिया है.

विज्ञापन