पाकुड़/ Rahul Das शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत डुमरिया मेला मैदान में “सरकार आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया. जहां लाभुकों के बीच लाखों के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. साथ ही कई लाभुकों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दिनेश मरांडी, अनुमण्डल पदाधिकारी हरिवंश पण्डित, बीडीओ श्रीमान मरांडी व झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में दो स्कूली बच्चों को साइकिल की चेक राशि दी गई. वहीं चार सखी मण्डल के दीदियों के बीच छह लाख के ऋण राशि की चेक दी गई. इसके अलावे चार लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप निर्माण की स्वीकृति पत्र , चार वृद्धावस्था पेंशन, पांच सावित्री बाई फुले योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया गया. इसके साथ ही गोद भराई व बच्चो के अन्नप्रासन भी कराई गई. विधायक ने शिविर में लगे सभी स्टाल में जाकर सम्बन्धित योजनाओ की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा- निर्देश कर्मियों को दिया. विधायक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड के हेमंत सोरेन की सरकार पदाधिकारियो को पंचायत- पंचायत भेजकर योजनाओ की जानकारी आमलोगों को उपलब्ध करा रही है. वही समस्याओं के समाधान भी किए जा रहे हैं. पीएम आवास को लेकर बीते चार वर्षो से राज्य के गरीब लोग तरस रहे है. इसको लेकर झारखण्ड सरकार अबुआ आवास योजना लेकर आई है, जिससे गरीबो को तीन कमरों का आवास मिलेगा. उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के अभाव में हम जानकारी प्राप्त नही कर पा रहे है. सभी बच्चो को शिक्षा देना आवश्यक है. इसको लेकर सरकार भोजन, पोशाक, पुस्तक आदि नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है. उन्होंने सरकारी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि गरीब लोगों की सेवा करे. उनकी समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान करें. इसमे लापरवाही किसी भी हालात में बर्दास्त नही की जाएगी. आदिवासी- मूलवासियों की समस्याओं का निदान करे. इस शिविर में बीपीओ मानिक दास, बीपीआरओ केसी दास, इसहाक अंसारी, मुखिया मीनू हांसदा, प्रधान गोल्डन हांसदा आदि उपस्थित थे.