पाकुड़ / Rahul Das, मवेशियों का अवैध कारोबार हिरणपुर में चरम पर है. माफियाओं द्वारा बेख़ौफ़ होकर इस धंधे को गति ड़ी जा रही है. गुप्त सूचना पर हिरणपुर पुलिस ने रानीपुर मोड़ के निकट मुख्य सड़क पर बीती रात 53 बैल को पकड़ा.वहीं मवेशियों को ला रहे लोग मौके से भाग निकले.
इस संबंध में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी कल्पना सिंह ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. विश्व संबंध में पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. मवेशियों को बांका हाट (गोड्डा) से लाया जा रहा था,कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर रात 10 बजे रानीपुर निकट मुख्य सड़क पर पकड़ा.
किसी व्यक्ति ने मवेशियों से सम्बंधित किसी प्रकार की पास व अन्य कागजात प्रस्तुत नही कर पाया.इसको लेकर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी थाना आकर जब्त मवेशियों की स्वास्थ्य जांच किया.इस घटना को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसको लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है, जब्त मवेशियों को चाकुलिया स्थित गौशाला में भेजा जाएगा.बताते चले कि मवेशियों की अवैध कारोबार इन दिनों काफी फलफूल रहा है। जो दिन के साथ साथ रात को भी झुंड के झुंड लाया जा रहा है.इसको लेकर प्रशासन को सख्ती करना आवश्यक है.