पाकुड़/ Rahul Das सावन के पवित्र माह में बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए रविवार को अमड़ापाड़ा से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ. जत्थे में शामिल शिव भक्तों ने बताया कि सभी उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल कांवर यात्रा प्रारंभ करेंगे और 110 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा बैद्यनाथ के धाम देवघर पहुंचेंगे. वहां वे गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाएंगे. शिव भक्तों ने कहा कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की भक्ति का माना जाता है.
मान्यता यह है कि इस महीने में जो भक्त भोलेनाथ एवं मैया पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर लेता है, उसकी हर एक मनोकामना पूर्ण होती है.वहीं सभी कावरियों ने गेरुआ वस्त्र धारण कर बोल बंम का नारा लगाते हुए शिव भक्तों की टोली अमडा़पाडा़ वैष्णवी दुर्गा मंदिर से निकली. यहां सभी शिवभक्त कांवर को आकर्षक ढंग से सजाकर स्थानीय वैष्णवी दुर्गा मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur