पाकुड़: फसलों के लिए नकली कीटनाशक बनाकर किसानों और कंपनियों दोनों को नुकसान पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है. जहां पाकुड़ नगर थाना की पुलिस ने एक फैक्ट्री के गोदाम में छापेमारी करते हुए बड़ी कंपनियों के नाम पर बनाए जा रहे नकली और दोयम दर्जे के कीटनाशकों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने छापामारी दल का गठन किया था. जहां टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली कीटनाशक जब्त किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2. 12 करोड़ मूल्य का नकली कीटनाशक, और हजारों रैपर बरामद किया है. वैसे फैक्ट्री का संचालक मोके से फरार हो गया है. पुलिस और ओरिजनल कंपनी के दिल्ली से आए अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया. पायरेसी डिफेंस फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अधिकृत वायर क्राफ्ट साइंस वेंडर फील्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के रंजीत कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शिकायत में रंजीत कुमार ने दर्शाया है कि मार्केट सर्वे के दौरान हमें पता चला है कि पाकुड़ में नकली कीटनाशक दवाई बनाई जा रही है. इसको लेकर नगर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को सूचना देते हुए इसकी जानकारी दी. नगर थाना प्रभारी में त्वरित छापामारी दल का गठन किया एवं करीब दोपहर के ढाई बजे धनुष पूजा वार्ड नंबर तीन पर एक घर पर छापेमारी की गई छापेमारी करने के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मिनी फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया. जब गहनता से जांच की गई तो उक्त व्यक्ति के घर से इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का नकली एम45 उत्पाद भरा हुआ 500 ग्राम का कुल 2015 पीस, इंडोफिल एम45 का खाली रैपर कुल 824 पीस, बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड कंपनी का 100 ग्राम का भरा हुआ कुल 7270 पीस, नेटिव 100 का खाली रैपर कुल 3640 पीस, केमिकल पाउडर लगभग 50 किलो, पैकिंग करने का मशीन एक पीस मिला. इन सामानों को बोरा में भरकर नगर थाना लाया गया है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और इससे जुड़े व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur