जमशेदपुर: पद्मश्री 2024 के लिए नामित भारतीय तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो के नाम की घोषणा के बाद पूर्णिमा महतो बेहद खुश हैं. उन्होंने इसके लिए अपने पिता और शहरवासियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सबकुछ इतना आसान नहीं था. जीवन के संघर्षों का प्रतिफल मिला है इससे काफी खुशी महसूस कर रही हूं.
बता दें कि पूर्णिमा महतो को इससे पूर्व द्रोणाचार्य सहित कई अन्य अवार्ड मिल चुके हैं. इनके निर्देशन में भारतीय अर्चारी कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है. इनसे कोचिंग प्राप्त करने वाली दीपिका कुमारी सहित कई तीरंदाज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपना परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं. पूर्णिमा महतो जमशेदपुर में रहती हैं और टाटा स्टील अर्चरी सेंटर में बच्चों को प्रशिक्षण देती हैं. उन्हें पद्मश्री सम्मान दिए जाने की घोषणा के बाद जिले के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है.