चाईबासा: झारखंड राज्य की दृढ़संकल्पित सामाजिक कार्यकर्ता डायन प्रथा जैसी कई कुरीतियों के ख़िलाफ़ डटकर मुक़ाबला करते हुए समाज को नयी राह दिखाने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध पद्मश्री छूटनी महतो को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार अधीनस्थ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण राँची मंडल के केंद्रीय संरक्षित स्मारक बेनिसागर ज़िला पश्चिमी सिंहभूम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया.
इस मौके पर उन्होंने मंगलवार को स्वच्छ स्मारक स्वच्छ भारत अभियान का शुभारम्भ किया. अपने संबोधन में पद्मश्री छुटनी महतो ने प्राचीन विरासत की संरक्षा, सुरक्षा एवं स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक बनने तथा इस दिशा में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया.
लोगों से सामाजिक कुरीतियों के सम्पूर्ण उन्मूलन तथा उन्नत समाज के निर्माण हेतु सभी को मिल जूल कर योगदान देने की अपील की. मौक़े पर पद्मश्री छूटनी देवी का सम्मान करने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुराविद डॉक्टर शिवकुमार भगत तथा पुरास्थल प्रभारी श्री सिमर कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनने हेतु स्थानीय स्कूल के बच्चे, स्थानीय ग्रामीण तथा विभाग के कर्मचारी मौजूद थे. बाद में मीडिया से बात करते हुए छुटनी महतो ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर भारत सरकार के स्थल बेनुसागर में अवस्थित पुरातत्व काल से जुड़ी विभिन्न प्रकार के मूर्तियों को देखने का अवसर मिला. उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उपस्थित होकर इस कार्यस्थल को साफ- सुथरा किया और वायदा किया, कि भविष्य में भी इस स्थल की साफ- सफाई पर ध्यान देते रहूंगी.
आम लोगों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थल को सब मिलकर साफ रखें ध्यान रखें, और सदा के लिए इस स्थल को अमर बना कर रखने का निर्णय लेकर कार्य करें.