राजनगर/ Pitambar Soy भारत सरकार ने इस साल के पद्मश्री सम्मान के लिए पर्यावरणविद चामी मुर्मू के नाम की भी घोषणा की है. इससे चामी मुर्मू काफी खुश हैं और केंद्र सरकार और धरती माता के प्रति अपना आभार जताया है. चामी मुर्मू ने बताया कि आज धरती माता की सेवा का उन्हें प्रतिफल प्राप्त हो गया है.
बता दें कि सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड की चामी मुर्मू आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. कड़े संघर्षों से उन्होंने क्षेत्र में 30 लाख से भी ज्यादा पेड़- पौधे लगाकर उन्हें सिंचित किया है. करीब तीन हजार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है जो अपने आप मे मिसाल है. बतौर चामी यह सबकुछ इतना आसान नहीं था. इसके लिए काफी लंबा संघर्ष करना पड़ा है. अपनो से लोहा लेना पड़ा है. किसानों को समझा कर पौधे लगाना और उन्हें सिंचित कर उन्होंने धरती मां की रक्षा के साथ पर्यावरण को संतुलित करने का जो बीड़ा उठाया आज वह सफल हो गया. इससे पूर्व 2019 में उन्हें नारी शक्ति अवार्ड के अलावे अन्य कई पुरस्कार मिल चुके हैं. क्षेत्र में उन्हें लेडी टार्जन के नाम से भी जाना जाता है.