ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु लैम्पस में गुरुवार को धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उद्घाटन विधायक सविता महतो, बीडीओ कीकू महतो,जिप सदस्य सुभाषीणी देवी, मुखिया लक्ष्मी देवी , नयन सिंह मुण्डा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
वहीं किसानों का धानों को वजन कर धान अधिप्राप्ति केन्द्र का शुभारंभ भी किया. विधायक ने धान अधिप्राप्ति केन्द्र का वजन, गोदाम आदि का भी निरीक्षण किया. बता दूं कि धान अधिप्राप्ति केन्द्र का शुभारंभ होने से किसान सही दाम पर धान का बीक्री कर पाएंगे. धान अधिप्राप्ति केन्द्र शुभारंभ नहीं होने से किसानों को अपना उपज का धान औने पौने दामों पर बीचौलिए के हाथों बेचना पड़ रहा था. नजदीक मकर पर्व भी है , किसान अपना धान बेचकर पर्व का तैयारी करते है. ऐसे समय में मकर पर्व से पहले धान अधिप्राप्ति केन्द्र का शुभारंभ होने से किसान काफी खुश हैं. वहीं विधायक सविता महतो ने बताया कि धान अधिप्राप्ति केन्द्र का शुभारंभ होने से किसानों को प्रति किलो 2 0रूपये 50पैसे के दर भुगतान सीधे बैंक खाते में जाएगा , जिससे बिचौलिए से किसानों को परेशानी नहीं होगी और उचित दाम भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति केन्द्र में ही किसान अपना धान बेचें और बिचौलिए को औने पौने दामों में बेचने से बचें . मौके पर लैम्पस अध्यक्ष गोपाल सिंह मुण्डा लेखापाल भोलानाथ दास,दयाल सिंह मुण्डा , पंचानन पातर आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur