कुचाई: शनिवार को कुचाई मुख्यालय में बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल कार्यान्वयन पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आम बागवानी लाभुक, बागवानी सखी मित्रों को बागवानी की जानकारी दी गई.
मौके पर जिला सहायक परियोजना पदाधिकारी सरिता कुमारी ने कहा कि कार्य में दक्षता हेतु प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण से कार्य करने की क्षमता विकसित होगी और अच्छे से अपने दायित्व को पूरा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बागवानी के लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर किसान और आम जन आत्मनिर्भर बनेगे.
वित्तीय वर्ष 2022- 23 में मिश्रित बागवानी के तहत किसानों को आम, नींबू, अमरूद एवं इमारती पौधा लगवाने के लिए प्रेरित करें. ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी भी दी. इस दौरान मुख्य रूप से सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद चतरा, पंचायती राज्य पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोडा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिलाल राम, मुखिया भीमसेन गागराई, मुखिया करम सिंह मुंडा, राम सोय, पंचायत सचिव गदाधर सतपति, राजकुमार साहू, बीपीओ कुंदन बाजपेई, लेखापाल कमल रजक आदि उपस्थित थे.