चांडिल: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जो सफल रहा. इस कार्रवाई में करीब 70 से 100 आतंकी मारे गए. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था.


विज्ञापन
भाजपा झारखंड प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य डॉ जटा शंकर पांडेय ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह देश की जनता की भावना के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि यदि देश का नेतृत्व योग्य हाथों में रहेगा तो देश कुछ भी कर सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी.

विज्ञापन