जमशेदपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्ट अप इंडिया को बल देने हेतु पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली बार मोबाइल पेट्रोल पंप की शुरुवात की गई है. जहां सरकार द्वारा तय मूल्य पर हो उपभोक्ताओं को ईंधन उपलब्ध होगा. जिले में देवाश पेट्रोलियम ने ये पहल की है.

जहां इनके द्वारा पहले वाहन के रूप में छह हजार लीटर टैंकर के साथ इसको शुरू किया गया है. वैसे देश भर के कई राज्यों में यह सुविधा पहले से ही लागू है. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से जिले के पहले वाहन से शुरुआत की गई. उद्घाटनकर्ता के रूप में यहां भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री के स्टार्टअप इंडिया के तहत इसकी शुरुआत की गई है. चूंकि व्यपार करने की इच्छा रखने वाले सभी लोग पेट्रोल पंप नही खोल सकते, लेकिन ये चलंत पेट्रोल वाहन उनके व्यापार करने के सपने को पूर्ण कर सकते हैं. इस वाहन के माध्यम से जिले भर में कहीं भी लोगों को ईंधन उपलब्ध हो सकता है. इसके लिए ग्राहक को केवल ऑनलाइन एप्प के माध्यम से बुकिंग करनी होगी और ईंधन उन तक पहुँच जाएगा.

Exploring world