ऊपरवाला कैसे- कैसे खेल इंसानों को दिखाता है. एक कहावत है न कि राम की माया राम ही जाने. ऊपर वाले का ऐसा ही एक माया जमशेदपुर में देखने को मिला. जहां को कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में प्रसव पीड़ा से ग्रसित एक महिला अपने साथ अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर पहुंची, लेकिन उसे यह नहीं पता, कि गायनिक वार्ड या लेबर रूम कहां है. वह दर्द के मारे कराह रही थी. इसी बीच एक पत्रकार की नजर उस पर पड़ गई. पत्रकार ने अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को महिला की हालत से अवगत कराया, लेकिन तब- तक काफी देर हो चुका था. प्रसव पीड़ा महिला झेल ना सकी, और उसकी मौत हो गई. महिला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु स्थित भारत सेवाश्रम संघ के आसपास की रहने वाली बताई जा रही है. पत्रकार ने अस्पताल में मौजूद पुलिस शिविर में मौजूद पुलिसकर्मियों को महिला के साथ आए उसके 5 वर्षीय मासूम को सौंप दिया. फिलहाल एमजीएम पुलिस शिविर में मौजूद जवान अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए बच्चे को लेकर अपने साथ उसके घर रवाना हो गए हैं. बच्चे को यह नहीं पता, कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है.


Exploring world