सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के पहले चरण में आगामी 14 मई को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे होने वाले मतदान को लेकर टाउन हॉल सरायकेला के सभागार में प्रशिक्षण कौशल के वरीय पदाधिकारी सुबोध कुमार एवं प्रभारी पदाधिकारी राजेंद्र कुमार की देख रेख मे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला हरविंदर सिंह समेत कई पदाधिकारीगण उपस्थित हुए. प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम सभी के आपसी तालमेल एवं सहभागिता से जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न होंगी. इस दौरान उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से अपने- अपने मतदान केंद्रों के निरीक्षण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्रों पर की गई तैयारियों से अवगत हो. इसके साथ केंद्र पर आने- जाने के रास्ते, व मुलभूत सुविधा से अवगत हो अपने संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट को सूचना दें. उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर बरती जाने वाली सावधानियां, किए जाने वाले आवश्यक कार्य समेत कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 14 मई के मतदान हेतु 13 मई को काशी साहू कॉलेज से मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जाएगा. वही मतपेटी पॉलिटेक्निक कॉलेज चांडिल में बनाए गए स्ट्रांग रूम मे संग्रहण किया जायेगा. सभी मतदान कर्मी मतदान केंद्र पर ससमय पहुंचेंगे. साथ ही केंद्र पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने केंद्रों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी साझा करते हुए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निदेश दिए. इस दौरान एसपी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए तैयारी की जा रही है. सभी पदाधिकारी गण आपसी तालमेल स्थापित करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे, ताकि शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जा सके.