तिरुलडीह (Bidyut Mahato) अलग झारखंड प्रदेश आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती पर सरायकेला- खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सह जिप परिषद प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार व मुखिया राम बालक सिंह ने तिरूलडीह थाना परिसर में एक- एक पौधारोपण किया.
मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो ने कहा कि निर्मल दा अलग राज्य आंदोलन के साथ गरीब, दलित, शोषित व पीड़ित वर्ग के अधिकार के लिए आंदोलन करते थे. उन्होंने कहा कि निर्मल दा 8 सितंबर 1980 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के बड़गांव में आदिम जनजाति आंदोलन के अग्रणी आंदोलनकारी नेता थे. इस आंदोलन में गोली कांड हुई जिसमे काफी लोगों ने अपनी बलिदान दे दी. निर्मल दा के आंदोलन के प्रति सक्रियता को देखते हुए अप्रैल 1986 में उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया. झारखंड के शहीद तेलंगा खड़िया के गांव को उन्होंने गोद लिया था. निर्मल महतो ने शोषण के विरुद्ध एवं गरीबों, मजदूरों, किसानों के हक के लिए आवाज उठायी और जमीनी स्तर पर युवाओं को जोड़ने का काम किया. इस अवसर पर एएसआई रंजीत प्रसाद, रामनाथ महतो आदि उपस्थित थे.