रांची टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी व झारखंड की दोनों बेटियां सलीमा टेटे व निक्की प्रधान झारखंड पहुंच गई हैं. रांची के बिरसा मुंडा एरपोर्ट पर खेल मंत्री हफीजुल हसन ने उनका स्वागत किया. वहीं, एयरपोर्ट पर एक ऐसा भी पल आया जब सलीमा टेटे की मां उन्हें गले लगाते वक्त भावुक हो गईं. टोक्यो ओलिंपिक में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा कर झारखंड की बेटियां सलीमा टेटे और निकी प्रधान रांची लौट आई हैं. बुधवार दोपहर 1.20 बजे वे रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.
यहां उनकी आग्वानी में राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने एयरपोर्ट पर दोनों को रिसीव किया. मंत्री के साथ दोनों खिलाड़ियों के परिजन भी वहां मौजूद थे. वहीं अपनी बेटियों के स्वागत में पूरा शहर एयरपोर्ट पर पड़ा था. हाथों में तिरंगा थामे लोग 10 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचने लगे थे. सभी बेसब्री से उनके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. उनके बाहर निकलते लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. जहां दोनों खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट को पूरी तरीके से झारखंड के रंग में रंग दिया गया था. ढोल-नगाड़े के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों व लोक नृत्यों से कलाकारों ने उनका स्वाागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट को गुब्बारे व पूलों से भी सजाया गया था. उसके बाद दोनों खिलाड़ियों को प्रोजेक्ट भवन लाया गया. जहां मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए दोनों को सम्मानित किया. इस दौरान दोनों खिलाड़ी भावुक नजर आयी और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.
Exploring world