गोइलकेरा में बृहस्पतिवार को गुलाब चक्रवात के असर से भारी बारिश हुई. अहले सुबह से लगातार तीन घंटे हुई मूसलाधार वर्षा के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए.
बरसाती नदियों में उफान देखी गई और सड़कों पर बने पुलिया पर घंटों ओवरफ्लो होता रहा. इससे दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कटा रहा. सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश साढ़े 9 नौ बजे तक जारी रही. गोइलकेरा के सेरेंगदा मार्ग में बेड़ाहुंडरू पुलिया डूब गई. जिससे मार्ग में दो घंटे तक यातायात बाधित हुआ. वहीं महादेवशाल स्टेशन के पास गोइलकेरा- मनोहरपुर मार्ग में भी जलजमाव से सड़क पर आवाजाही बाधित रही. दोनों ओर से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया. गोइलकेरा के भरडीहा में पुल से ओवरफ्लो होने पर सड़क यातायात तीन घंटे ठप रही. झीलरूवा में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया और खेतों में लगी धान की फसल डूब गई. भारी बारिश के कारण गोइलकेरा का मेन रोड भी जलमग्न रहा. इधर चक्रवात के प्रभाव से पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. देर शाम फिर से हल्की बूंदाबांदी जारी रही.